लंदन, 09 जुलाई (हि.स.)। भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ रुपये डकार कर फरार कारोबारी विजय माल्या की ब्रिटेन में संपत्ति उनके बच्चों और मां के नाम हैं। माल्या का कहना है कि अब बच्चों की संपत्ति को छू नहीं सकता है।
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में उनके नाम बस कुछ कारें और आभूषण ही हैं जिन्हें वह कभी भी सौंपने को तैयार हैं। माल्या ने कहा, “भारत में चुनावी साल है। मुझे लगता है कि वे मुझे वापस लाकर सूली पर लटका देना चाहते हैं ताकि उन्हें ज्यादा वोट मिल सकें।”
विदित हो कि पिछले सप्ताह ही ब्रिटिश हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ब्रिटिश अधिकारी लंदन स्थित माल्या की संपत्तियों की जांच और जब्ती कर सकते हैं। ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भारतीय बैंकों की अर्जी पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाया जिसमें कहा गया कि 13 बैंकों के संगठन विजय माल्या से संबंधित संपत्तियों की जांच और नियंत्रण के लिए तलाशी ले सकते हैं। मार्च, 2016 में भारत से फरार होने के बाद माल्या ब्रिटेन में ही रह रहा है।
इससे भड़के विजय माल्या ने रविवार को समाचार एजेंसी रायटर्स से बात करते हुए कहा कि वह ब्रिटिश प्रवर्तन अधिकारियों का पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन उनके नाम ब्रिटेन में कोई संपत्ति नहीं है। यहां तक कि उनका परिवार जिस आलीशान मकान में रह रहा है, वह भी उनके नाम नहीं है।
माल्या ने कहा, “ ब्रिटेन में मेरे नाम से जो भी प्रॉपर्टी है वह मैं सौंप दूंगा। लेकिन यहां जो लग्जरी आवास है वह मेरे बच्चों के नाम है और लंदन का मकान मां के नाम है, जिन्हें कोई छू नहीं सकता है।”
माल्या ने कहा, “मैंने ब्रिटेन की अदालत में अपनी संपत्ति के बारे में हलफनामा दिया है। कुछ कारें हैं, ज्यूलरी हैं, जिन्हें लेने के लिए आपको आने की जरूरत नहीं, मैं खुद ही सौंप दूंगा। मुझे तारीख, समय और स्थान बता दें। लेकिन मकान देने का सवाल ही नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से इंग्लैंड का निवासी और आप्रवासी भारतीय रहा हूं। तो मैं कहां वापस आता? इसलिए फरार होने की बात क्यों कही जा रही है? इसके पीछे राजनीति है।